चीन भारतीय छात्रों को वापस आने की इजाजत देगा : चीनी विदेश मंत्रालय

RETURN OF INDIAN STUDENTS TO CHINA

उदयपुर । चीन ने कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए वीजा और उड़ान पाबंदियों के बाद लगभग दो साल से भारत में ही ऑनलाइन पढाई कर रहे भारतीय विद्यार्थियों को वापस आने की अनुमति देने संबंधी योजना की शुक्रवार को घोषणा की। दूतावास के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर की 25 मार्च को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक के बाद चीन ने जरूरत-आकलन के आधार पर भारतीय छात्रों की चीन वापसी पर प्रक्रिया शुरू की है।

करियर काउंसलर विकास छाजेड ने बताया की चीन में छात्रों की वापसी की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाते हुए दूतावास द्वारा एक फॉर्म का लिंक दिया है, जिसमे भारतीय छात्रों को फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरनी है जिससे एक सूची तैयार की जाएगी और उसे चीन दूतावास एवं मंत्रालय के साथ साझा किया जा सकेगा एवं सत्यापन के बाद छात्रों के वापसी की आगे की प्रक्रिया हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
गौरतलब है की लगभग 20 हज़ार से भी अधिक भारतीय विद्यार्थी, जिनमें से ज्यादातर चीनी कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद इसको नियंत्रित करने के प्रयास के तहत चीन द्वारा वीजा और उड़ान पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण पुनः जा नहीं सके, लगभग 2 वर्ष से भी अधिक समय के बाद विदेश मंत्रालय एवं दूतावास के प्रयास से अब वापस चीन जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुयी है ।

फॉर्म लिंक: Information Form to be filled by Indian Students (google.com)

नोटिस लिंक: Embassy of India, Beijing (eoibeijing.gov.in)

Leave a Comment

Welcome

Sign up to get all thefashion news, website updates, offers and promos.