केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी

Table of Contents

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा जो की पूरे भारत के छात्रों को देनी है –
1 जुलाई को होम साइंस का पेपर, 2 जुलाई को हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर, 7 जुलाई को इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस (ओेल्ड/न्यू) / इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड/न्यू), 9 जुलाई को बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को ज्योग्राफी, 13 जुलाई को सोशोलॉजी का पेपर होगा।

इसके अलावा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बची हुयी परीक्षाओ की भी डेटशीट जारी की गयी जो की केवल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए लागू है |

कक्षा 10वीं की बची हुयी परीक्षाएं जो केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए है –

01 जुलाई,  बुधवार – Social Science
02 जुलाई, गुरुवार – Science Theory / Science Without Practical
10 जुलाई, शुक्रवार – Hindi Course A / Hindi Course B
15 जुलाई, बुधवार – English Communicative / English Lang & Lit.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के बहुत से छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे इसलिए उनके लिए परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। जो विद्यार्थी परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें फिर से परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुनः होने वाली 12वीं की परीक्षा –

03 जुलाई, शुक्रवार – Physics
04 जुलाई, शनिवार – Accountancy
06 जुलाई, सोमवार – Chemistry
08 जुलाई, बुधवार – English Elective (N/C) / English Core
14 जुलाई, मंगलवार – Political Science
15 जुलाई, बुधवार – Mathematics / Economics / History / Biology  

करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की सीबीएसई ने बची हुयी परीक्षाओ का टाइम टेबल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।

इस बार छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए सीबीएसई द्वारा दिए आवश्यक निर्देश का पालन करना होगा – 

सभी विद्यार्थी को एक पारदर्शी बोतल में हैंड सेनेटाइजर अपने साथ ले जाना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा, साथ ही शारीरिक दुरी के नियमों का पालन करना होगा | अभिभावकों को अपने बच्चो को कोरोना से बचाव संबधी जानकारी देनी होगी साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा की परीक्षार्थी बीमार तो नहीं है | इसके अलावा वे सभी निर्देश जो की प्रवेश पत्र पर होंगे, मानने होंगे | परीक्षा कक्ष में 10 से 10:15 तक उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, प्रश्न पत्र 10:15 बजे से वितरित किया जायेगा, विद्यार्थी 10:30 बजे से अपना पेपर लिखना शुरू कर सकेंगे |

Leave a Comment

Doctor mbbs in abroad for indian student

Quick Enquiry

NEED HELP WITH ADMISSION?

Or Click to below link for Quick Enquiry 

MBBS Abroad

Connect With us

FACEBOOK

FOLLOW ME

TWITTER

FOLLOW ME

INSTAGRAM

FOLLOW ME

YOUTUBE

FOLLOW ME

Linkedin

FOLLOW ME

Latest Updates